कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शुक्रवार को कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। हर दिल में उमंग के साथ, हर छत पर तिरंगा लहराया गया। बच्चों की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में उत्साह बना हुआ था। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। आईटीडीए कैल्क संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ. नंदकिशोर जखमोला ने ध्वजारोहण किया और आजादी के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुसांई द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने प्रभात फेरी निकली। इसके बाद विद्यालय प्रांगण में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यूकेडी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने ध्वजारोहण किया। बलूनी पब्लिक स्कूल में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मोहन लाल भट्ट ने ध्वजारोहण किया। रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने रोटरी भवन मे तिरंगा झण्डा फहराया। एमकेवीएन ग्रुप आफ स्कूल्स, भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मेजर सुदीप, कार्यवाहक एस.ओ.टू चेयरमैन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा राष्ट्रगान के साथ हुई। पूरे प्रांगण में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के गगनभेदी नारे गूंज उठे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज द्वारी पैनो में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य दरवान सिंह पटवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए।