उमेश सीएयू के गवर्निंग काउंसलिंग के चेयरपर्सन चयनित
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खिलाड़ी उमेश चंद्र जोशी दूसरी बार निर्विरोध क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखण्ड के गवर्निंग काउंसलिंग के चेयरपर्सन चुने गये हैं। उनके चयन होने पर राज्य के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। जोशी के दिशा निर्देशन में वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड पुरूष एवं महिला वर्ग टी-20 लीग का आयोजन होगा।क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखण्ड के चुनाव में निर्विरोध चयनित होने पर क्रिकेट एसोसिएशन अफ उत्तराखण्ड के संरक्षक पीसी वर्मा, अध्यक्ष गिरीश गोयल, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष मानस मेघवाल, सुरेश सोनियाल, सीईओ मोहित डोभाल, दीपक मेहरा, चंपावत सचिव नीरज वर्मा, अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, हरिद्वार सचिव इंद्र मोहन बर्थवाल, रूद्रप्रयाग सचिव अरुण तिवारी, चमोली सचिव नरेन्द्र शाह ,उत्तरकाशी सचिव दिनेश मेहरा, पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रकाश द्गिारी, ष्णा सेठी, दिव्यांश पन्त एवं जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेल संगठनों ने जोशी को शुभकामनाएं दी। कहा कि जोशी के नेतृत्व में राज्य में टी-20 क्रिकेट को एक नया आयाम मिलेगा।