सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय के बाद उमेश की विधायकी फिर चर्चाओं में

Spread the love

देहरादून। देश की सर्वोच्च अदालत ने विधायकों और सांसदों की अयोग्यता याचिकाओं में समय-बद्धता न बरतने वाले स्पीकरों की प्रक्रिया पर कड़ी नाराज़गी जताई है।
चीफ जस्टिस बी.आर. गवई एवं जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच की तल्ख टिप्पणी और स्पीकर को तीन महीने में निर्णय लेने के आदेश के बाद हलचल मच गई। सुप्रीम कोर्ट ने ये तीखी टिप्पणी गुरुवार 31 जुलाई 2025 को की। सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना विधानसभा के स्पीकर को दस बीआरएस विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं का निर्णय तीन महीने के भीतर लेने का निर्देश देते हुए, गम्भीर विलंब और लोकतंत्र पर संभावित खतरों को लेकर स्पष्ट टिप्पणी कर सिस्टम को कठघरे में खड़ा कर दिया।दक-बदल कानून के उल्लंघन का एक चर्चित मसला उत्तराखण्ड से भी जुड़ा है। इस मुद्दे पर स्पीकर ने तीन महीने ही नहीं बल्कि तीन साल से ज्यादा निकाल दिए। लेकिन कोई फैसला नहीं दिया। इस निर्णय के बाद उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की तीन साल से लंबित सदस्यता का मसला नये सिरे से गर्मा गया है। मार्च 2022 में चुनाव जीतने के बाद निर्दलीय विधायक एक राजनीतिक दल में शामिल हो गए।
दल बदल कानून के उल्लंघन के इस मामले को लेकर बसपा नेता (अब भाजपा में) 26 मई 2022 को विधानसभा में सम्पूर्ण तथ्यों के साथ एक याचिका पेश कर उमेश कुमार की सदस्यता रद्द करने की मांग की।
इस मसले पर स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने नवंबर 2022 में पहले उमेश कुमार को और फिर 7 मई 2025 को याचिकाकर्ता रविंद्र पनियाला को नोटिस दिया। लेकिन तीन साल से अधिक समय बीतने के बाद खानपुर से निर्दल विधायक उमेश कुमार की सदस्यता पर चुप्पी साधे रही। इधऱ, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट संदेश दिया कि राजनीतिक दलबदल लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। यदि इसे समय पर नहीं रोका गया, तो लोकतंत्र की अस्थिरता का जोखिम बढ़ता है ।
स्पीकर की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन यदि वे लाल-फीताशाही या देरी अपनाते हैं, तो न्यायालय समीक्षा के दायरे में आते हैं।
कोर्ट ने संसद को संविधान संशोधन के माध्यम से प्रणाली सुधारने की भी सलाह दी है ताकि इस तरह की अयोग्यता याचिकाएँ स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से न्यायिक रूप से निपट सकें। लेकिन बहुचर्चित व विवादास्पद निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बाबत स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी का मौन कई सवाल खड़े कर रहा है। 31 जुलाई 2025 के सुप्रीन कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद उत्तराखंड की स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी अगस्त में होने वाले विधानसभा सत्र से पहले निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की सदस्यता पर कब तक फैसला लेती है,यह भी देखने वाली बात होगी।
स्पीकर ने विस भर्ती घोटाले में लिया था तुरन्त फैसला
विधानसभा के बहुचर्चित भर्ती घोटाले में स्पीकर ने तय समय सीमा के अंदर जॉच कर 250 तदर्थ लोगों को नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन उमेश कुमार के मुद्दे पर खामोश रहीं। इस बीच, यह चर्चा भी आम रही कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े कुछ ताकतवर लोग निर्दलीय उमेश कुमार को संरक्षण दे रहे हैं। बहरहाल, विधानसभा के डिप्टी सेक्रेटरी हेम पंत ने स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी के निर्देशों का हवाला देते हुए 7 मई 2025 को भाजपा नेता व याचिकाकर्ता रविन्द्र पनियाला व निर्दलीय विधायक को शपथ पत्र के साथ मौखिक व दस्तावेजी सबूत पेश करने को कहा है। विस सचिवालय ने यह पत्र अंग्रेजी में जारी किया है।
तीन साल बाद 7 मई 2025 को जारी किया नोटिस
पूर्व में स्पीकर ले चुके हैं तत्काल फैसला
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड में दल बदल से जुड़े पुराने मामलों का तत्कालीन स्पीकर ने कुछ महीनों /दिनों में ही निस्तारण कर दिया था। 2021-22 में दल बदल कर भाजपा में जाने वाले विधायक प्रीतम पंवार, राजकुमार व रामसिंह कैड़ा को विधायकी से हाथ धोना पड़ा था। इससे पूर्व 2016 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए नौ विधायकों को तत्कालीन स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल ने अयोग्य घोषित कर दिया था। जबकि 2022 में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होते ही यशपाल आर्य व संजीव आर्य ने तत्काल विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। 2024 में कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंडारी भाजपा में शामिल हुए। उनकी भी विधायकी चली गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *