उम्मीदवार न मिलने पर पंचायतों के कई वार्डों में बदलाव
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ऐसे पद जहां, आरक्षित श्रेणी का पात्र उम्मीदवार न होने के चलते नामांकन नहीं हो पाया तथा निर्वाचन के बाद से पद रिक्त हैं, उन पदों को अनारक्षित कर दिया गया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कि जिले में ऐसे पदों के सापेक्ष ग्राम पंचायतों, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट पर आपत्तियां प्रदर्शित करते हुए वृहत प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए ऐसे रिक्त प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों को आरक्षित करते हुए अंतिम रूप से सूची जारी की गई है। विकास खंड जखोली की ग्राम पंचायत त्यूंखर के वार्ड संख्या 1, 2, 3 व 7 को अनारक्षित तथा वार्ड संख्या 4,5 व 6 को महिला आरक्षित किया गया है। विकास खंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत गिरिया, गुप्तकाशी, जालतल्ला व न्यालसू को अनारक्षित तथा रविग्राम व संकरी ग्राम पंचायत को प्रधान पद के लिए महिला आरक्षित किया गया है। जखोली विकास खंड की काण्डा ग्राम पंचायत को अनारक्षित किया गया है।