जल्द रुके अघोषित विद्युत कटौती, आमजन परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही अनियमित विद्युत कटौती पर यूथ कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है।
समस्या के निराकरण को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पूरे नगर निगम क्षेत्र में बिजली की कटौती जारी है। बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक असर छात्रों पर पड़ रहा है। बिजली कटौती के कारण वे परीक्षाओं की तैयारी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि इस संबध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। चेतावनी दी कि बिजली कटौती की समस्या का शीघ्र समाधान न होने की दिशा में वे आंदोलन पर बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष विजय रावत, मनीष चौहान, मो. रानू, आकाश नेगी, मुकुल नेगी और प्रमोद रावत आदि थे।