नई दिल्ली,। भारतीय फैंस को आज सुबह-सुबह बैडमिंटन कोर्ट से निराशाजनक खबर मिली है. चाइना ओपन 2025 महिला सिंगल्स में भारत का सफर खत्म हो गया है. क्योंकि 17 वर्षीय भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, इसके साथ ही वो सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं हैं.
बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट चाइना ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत की उन्नति हुड्डा का सामना जापानी शटलर अकाने यामागुची से हुआ. इस मैच में यामागुची ने उन्नति को सीधे सेटों में 16-21 और 12-21 से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय फैंस का महिला एकल का खिताब जीतने का सपना भी खत्म हो गया है क्योंकि चाइना ओपन 2025 के महिला सिंगल्स में भारत का अभियान समाप्त हो गया है.
इस क्वार्टर फाइनल मैच की बात करें तो उन्नति हुड्डा अकाने यामागुची के सामने बिलकुल भी नहीं टिक पाईं. पहले सेट में यामागुची ने शानदार शुरुआत की और उसे अंत तक बनाए रखा. वो सिर्फ 16 प्वाइंट्स हासिल कर पाईं जबकि यामागुची ने 21 प्वाइंट्स हासिल कर पहला सेट 16-21 से जीत लिया.
इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय शटलर उन्नति से वापसी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने यहां भी निराशाजनक प्रदर्शन किया और वापसी करने में असमर्थ साबित हुईं. उन्नति दूसरे सेट में सिर्फ 12 प्वाइंट ही हासिल कर पाईं जबकि यामागुची ने 21 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरा सेट एकतरफा 12-21 से जीत लिया. इसके साथ ही जापानी खिलाड़ी ने चाइना ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
आपको बता दें कि अब भारत की उम्मीद चाइना ओपन 2025 में सिर्फ मेंस डबल्स के मुकाबले पर बची हुई है, जहां आज शाम भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला मलेशियाई जोड़ी ओंग यू सिन और टीओ ई यी से होगा. इस मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अगर भारतीय जोड़ी जीत जाती है तो वो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी.