लावारिस पशु बन रहे परेशानी का सबब
चमोली। नगर पालिका क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में आवारा मवेशी परेशानी का कारण बने हैं। हालात यह है कि बीते रविवार को अपर बाजार में मवेशियों ने एक व्यक्ति को चोटिल कर दिया था। अपर बाजार निवासी अनिल खंडूड़ी का कहना है कि नगर में कई जगह आवारा मवेशियों की समस्या बनी हैं। खंडूड़ी ने कहा कि अपर बाजार, मुख्य बाजार, बदरीनाथ हाईवे पर तमाम बाजारों में दर्जनों की संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं। जिससे नगर में यातायात व्यवस्था खराब होने के साथ ही दुर्घटनाओं की समस्या भी बनी हैं। यही नहीं स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी समस्या बनी हैं। खंडूड़ी ने जल्द नगर पालिका प्रशासन से अवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी का कहना है कि कई आवारा मवेशी गोसदन में रखे गए हैं। बावजूद नगर में कुछ आवारा पशु हैं। इन्हें बाजार में छोड़ने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।