धरना प्रदर्शन के दौरान आशा हुई बेहोश
अल्मोड़ा। आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले ताकुला में गुरुवार को प्रदर्शन जारी रहा। इधर इस दौरान एक आशा कार्यकर्ता अचानक बेहोश हो गई। उसे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। सगंठन के स्थानीय शाखा अध्यक्ष अंजू मेहता के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से यहां राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में धरना दे रहे हैं। इधर, गुरुवार को पनेरगांव की आशा कार्यकर्ता मीना लोहनी प्रदर्शन के बीच अचानक जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई। यहां मौजूद आशाओं ने तत्काल डॉक्टर को इसकी जानकारी दी और उसे वार्ड में ले जाया गया। अस्पताल के डॉ. एनसी जोशी में बताकि आशा कार्यकर्ता का रक्तचाप गिरा हुआ है। संभवत: धूप में बैठने, शरीर में पानी की कमी और कमजोरी के कारण बेहोशी हुई है। उन्हें ड्रिप चढ़ाया जा रहा है, फिलहाल खतरे से बाहर है। इधर, आशा हेल्थ वर्कर यूनियन के अध्यक्ष व अन्य का कहना है कि सरकार की अनदेखी और हठधर्मिता के चलते आशाओं का जीवन दांव में लग रहा है। प्रदर्शन में सुनीता टम्टा, प्रेमा बिष्ट, अनुराधा आर्य, प्रेमा भाकुनी, शोभा पिलख्वाल, मंजू भाकुनी, हंसी भाकुनी, मंजू भट्ट, सीमा भोज आदि मौजूद रहे।