बेकाबू कार पलटी, सवार युवक की मौत
ाषिकेश। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक बेकाबू कार पलट गई। हादसे में कार सवार युवक जख्मी हो गया। इलाज के दौरान घायल युवक ने एम्स में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रायवाला पुलिस के मुताबिक बुधवार रात देहरादून से हरिद्वार जा रही एक कार हाईवे पर खांड गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के लोगों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। आपातकालीन 108 सेवा से कार सवार घायल दिनेश शर्मा (45) पुत्र सोहन लाल निवासी खड़खड़ी, हरिद्वार को एम्स में भर्ती कराया। देर रात उपचार के दौरान दिनेश की मौत हो गई। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बाबत दिनेश के परिजनों को भी सूचित किया गया है। वहीं, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।