हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना सिडकुल के प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मृतक की पहचान 20 वर्षीय प्रतीक पुत्र चन्द्रभान सिंह, निवासी ग्राम भवानीपुर नगला बारह, थाना इस्लामनगर, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। प्रतीक सिडकुल क्षेत्र के नवोदय नगर स्थित गली नंबर-3 में किराए पर रहता था। शुक्रवार सुबह वह अपने मित्र के साथ रिव्प्रा फार्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड, मेट्रो अस्पताल के पास ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह साइनोकैम कंपनी के पास पहुंचा, पीछे से तेज गति से आ रहे बिना नंबर प्लेट के एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रतीक सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर उसे कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रतीक को मेट्रो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने इस संबंध में थाना सिडकुल में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।