विद्युत पोल से टकराया बेकाबू ट्रक , हादसा टला
ऋषिकेश। नटराज चौक से दून तिराहे की ओर आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर विद्युत पोल से जा टकराया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था, जिससे हादसा टल गया। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से देहरादून रोड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जो करीब एक घंटे बाद बहाल हुई। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह एक ट्रक नटराज चौक से दून तिराहे ऋषिकेश बाजार की ओर जा रहा था। इसी बीच देहरादून मार्ग पर करपोरेशन बैंक के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराया। टक्कर लगने से विद्युत पोल एक ओर झुक गया और तारें टूट गईं। घटना के समय आसपास कोई नहीं था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। देहरादून रोड और आसपास क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसकी सूचना तत्काल ऊर्जा निगम को दी गई। करीब एक घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई। एसडीएम ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। ट्रक चालक भी सुरक्षित है।