– कार से गिरे खंभे की चपेट में आया बाइक सवार
विकासनगर। धर्मावाला में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए, जिससे कार चालक की जान बच गई। हादसे में बिजली का खंभा टूट गया है। कार से गिरे खंभे की चपेट में एक बाइक सवार आ गया, जिसने बाइक से कूदकर अपनी जान बताई। बिजली का खंबा टूटने से कुछ देर के लिए आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में एयरबैग खुलने से चालक की जान बच गई, जबकि खंभे की चपेट में आया बाइक सवार अपनी सूझबूझ से बच गया। हादसे में कार चालक और बाइक सवार को हल्की चोटें आई, जिन्हें स्वामी विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला में मरहम पट्टी करने के बाद घर भेज दिया गया। उधर, सहसपुर कोतवाल शंकर बिष्ट ने बताया कि धर्मावाला में कार के बिजली के खंभे से टकराने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले कार चालक और बाइक सवार दोनों जा चुके थे। दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।