खाई में गिरी अनियंत्रित जीप, युवती की मौत, दो गंभीर घायल
विकासनगर। दारागाड-कथियान मोटर मार्ग पर नायली के पास एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। युवती के शव का त्यूणी पीएचसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सोमवार सुबह आठ बजे एक जीप डांडी सारनी से त्यूणी के लिए रवाना हुई। मात्र डेढ़ किमी आगे जाकर जीप नायली कोडाधार के पास अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जहां पर जीप गिरी ठीक उसके नीचे खच्चर बटीया में सारनी के ग्रामीण खच्चरों से टमाटर ढुलान कर रहे थे। आठ-दस ग्रामीणों ने खच्चरों को दौड़ाकर अपनी जा बचाई। इन ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर वाहन में सवार तीन लोगों को सड़क तक पहुंचाया। जिसमें रिंकी (18) पुत्री जुमान सिंह, निवासी सारनी तहसील त्यूणी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तिलक सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी सारनी और प्रेम बहादुर पुत्र मन बहादुर, निवासी नायली तहसील त्यूणी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम जिसमें नायब तहसीलदार ग्यारदत्त जोशी, राजस्व उप निरिक्षक प्रभु सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक नागचंद, आरके भोपाल दास तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ग्यारदत्त जोशी ने दुर्घटना का कारण चिकनी मिट्टी में वाहन के स्लिप होकर अनियंत्रित होना बताया। बताया कि मृतक युवती के शव का त्यूणी पीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं त्यूणी पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह राणा ने बताया दोनों गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं।