अंडर-23 टीम के लिए 25 खिलाड़ियों का हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की ओर से आयोजित ट्रायल में 25 खिलाड़ियों का अंडर-23 टीम के लिए चयन हुआ है। ट्रायल के लिए करीब 30 से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण किया था। एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। ट्रायल में भाग लेने से पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से खिलाड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था। अंडर-23 टीम के लिए अभिषेक सहदेव, अभिषेक, सचिन रावत, शिवम रावत, इशंक नेगी, ग्रीस पंत, गौतम रावत, आुष रावत, अंबर कपरवाण, ललित गुसांई, रूपेश रावत, सक्षम रावत, अमित रावत, नितिन कोटनाला, जगमोहन रावत, शिवम सक्सेना, सूरज राणा, कनिष्क तोमर, सोहित बिष्ट, अनुभव रावत, अरूण नेगी, मनेन्द्र सिंह रावत, आयुष बिष्ट, तुषार नौटियाल, उत्कर्ष शर्मा को चयनित किया गया है।