रुड़की। रुड़की नगर में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। न बिजली कटने का कोई तय समय है और न ही इसकी पूर्व सूचना, जिससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, तो दूसरी ओर रोजमर्रा के कामकाज और व्यवसाय भी ठप पड़ने लगे हैं। शुक्रवार को भी नगर के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली गायब रही। गणेशपुर, प्रीत विहार, सुभाषनगर जैसे क्षेत्रों में दोपहर करीब एक बजे बिजली कट गई, जो चार बजे के बाद जाकर बहाल हो सकी। वहीं ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े शेरपुर, मयूर विहार, माजरा और शंकरपुरी में सुबह आठ बजे से बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे लोगों को दिन की शुरुआत से ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बार-बार की बिजली कटौती से न केवल घरेलू जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को हो रही है, जो तेज गर्मी में बिना पंखे-कूलर के परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति को लेकर न तो कोई स्पष्ट सूचना दी जाती है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। अब लोगों की मांग है कि विभाग नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करे और अघोषित कटौती पर तत्काल रोक लगाए। बिजली विभाग के अनुसार, कहीं मरम्मत कार्य तो कहीं ट्रांसफार्मर में फॉल्ट के कारण बिजली कटौती की जा रही है। अधिशासी अभियंता अनूप सैनी ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाए रखने के प्रयास लगातार जारी हैं। फॉल्ट आने पर शटडाउन लेना आवश्यक हो जाता है, लेकिन जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है।