अल्मोड़ा पुलिस इवनिंग स्टर्म अभियान के तहत 904 पर हुई चालानी कार्यवाही

Spread the love

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चलाये गये इवनिंग स्टर्म 2़0 अभियान के तहत विगत 10 दिनों में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा 904 लोगों के विरुद्घ चालानी कार्यवाही की गई तथा 08 वाहन सीज किए गए। एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी पुलिस प्रभारियों को इवनिंग स्टर्म 2़0 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने, उपद्रव, टेड़खानी, अराजकता करने वाले खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, यातायात नियमों की उल्लंघन करने तथा सार्वजनिक स्थानों, होटल ढाबों में शराब पीने, पिलाने वालों के विरुद्घ कड़ी कार्यवाही करने को निर्देशित किया है। प्राप्त निर्देशों पर जनपद पुलिस ने विगत 10 दिनों में इवनिंग स्टर्म 2़0 के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल ढाबों में शराब पीने, पिलाने व न्यूसेन्स फैलाने वाले 224 लोगों के विरुद्घ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 671 लोगों के विरुद्घ मोटर वाहन अधिनियम व 09 व्यक्ति के विरुद्घ कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई तथा 08 वाहन सीज किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *