गल्र्स हास्टल की निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार ढही, हादसा टला
चमोली : राजकीय पीजी गैरसैंण के गल्र्स हॉस्टल की निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार बीते दिन भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कोई इसकी चपेट नहीं आया।
बता दें कि मंडी परिषद के द्वारा पीजी कॉलेज गैरसैंण के फरकंडे परिसर में वर्तमान में करोड़ो की लागत से गल्र्स हॉस्टल और इनकी चाहर दीवारी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बीते दिनों निर्माणाधीन चाहरदीवारी का कुछ भाग भरभरा कर गिर गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केएन बरमोला का कहना था कि महाविद्यालय में गल्र्स हास्टल और चाहरदीवारी का कार्य प्रगति पर है जिसका कुछ भाग गिर गया है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह फनियाल ने मानकों के अनुसार निर्माण कार्य न होने की दशा में आंदोलन की बात कही। इस संबंध में पूछने पर मंडी परिषद के सहायक अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि बारिश के कारण चाहरदीवारी का लगभग 20 मीटर भाग गिर गया जिस पर पुन: निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। (एजेंसी)