नगर में किसी भी दशा में न हो जल भराव की स्थिति: डीएम
रुद्रप्रयाग। बरसाती मौसम को देखते हुए नगर क्षेत्र में जल भराव की स्थिति न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। साथ ही यहां नालियों की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं एनएच के ठेकेदार को निर्देश दिए कि बरसात के दौरान नालियों का पानी किसी भी दशा में सड़क में न बहे, इसके लिए सभी नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। ताकि नालियों का पानी सड़क में न बहे एवं किसी भी प्रतिष्ठानों एवं घरों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने एनएच के ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों में नालियों में स्लेप पड़े हैं एवं नालियों की सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है उन स्थानों को आज रात्रि में ही स्लेप को तुड़वाकर नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। ऐसे स्थानों पर नए स्लेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति होती है उन स्थानों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं बरसात का पानी सड़कों में न बहे इसके लिए निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जिससे कि पानी नाली में बहे।