प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर: सांसद अजय टम्टा
अल्मोड़ा। भाजपा रानीखेत मंडल कार्यसमिति की बैठक में सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर है। दिशाहीन और मुद्दा विहीन हो चुके विपक्ष को सरकार की दूरगामी नीतियां नजर नहीं आ रही। भारत को जी-20 की मेजबानी मिलने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। रानीखेत के शिव मंदिर में रविवार को भाजपा रानीखेत मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाल देश बनकर उभर रहा है। वैश्विक मंदी में भी भारत की जीडीपी लगातार बढ़ रही है और देश आत्मनिर्भर बना है। जबकि आर्थिक रूप से संपन्न कई राष्ट्र तक मंदी की चपेट से नहीं बच पाए। सांसद टम्टा ने कहा कि आज देश में राष्ट्रीय राजमार्गों और रेल लाइनों का जाल बिछाने के साथ मेडिकल कलेज खोले जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। विधायक ड़ प्रमोद नैनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नये आयाम हासिल कर रहा है। पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य होने से आम जनता को लाभ मिल रहा है। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी और संचालन नीरज तिवारी व उमेश पंत ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, मोहन नेगी, पूर्व दर्जा मंत्री नरेंद्र रौतेला, आशु भगत, विमला रावत, जगदीश अग्रवाल, विनोद भार्गव, ललित मेहरा, पावस जोशी, उमेश पाठक, संजय पंत, उमा रावत, माया बिष्ट, रेखा पांडे, शौकत अली, दर्शन सिंह बिष्ट, कवि भंडारी, अशोक पंत, ललित भगत, प्रकाश कुवार्ब, रविंद्र खाती, चंद्रशेखर, भानू पांडे, हर्षित सती, रामेश्वर गोयल आदि मौजूद रहे।