डीएम अध्यक्षता में हुई देहरादून शहर के ‘‘अर्बन मोबिलिटी प्लान’’ अन्तर्गत सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के सुदृढीकरण के कार्ययेजाना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट में देहरादून शहर के ‘‘ अर्बन मोबिलिटी प्लान’’ अन्तर्गत सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के सुदृढीकरण के कार्ययेजाना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0, संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया कि शहर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाने हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अर्बन टांस्पोर्ट सेल का गठन करने प्रतिदिन टास्क बनाकर डाटा एकत्रित करने, बसों के संचालन हेतु डिपोध्टर्मिनल स्टेशन आधारभूत संरचना विकसित करने, नगर बसों हेतु 90 बस स्टॉप चिन्हित करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन, पुलिस अधीक्षक यातायात, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए मानक के अनुरूप विकिसित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टप हेतु स्थान चिन्हित करते हुए यथाशीघ्र भीतर यातायात पुलिस को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर बसों के लिए निर्धारित ऐसे मार्ग जिन पर नगर बसों का संचालन नही हो रहा है, का सर्वेक्षण करवाकर आरटीए के माध्यम से छोटी वाहनों को परिमिट दिए जाने आदि की योजना एवं ऐसे मार्ग जिन पर छोटे वाहनों के संचालन की आवश्यक है की सूचना आरटीए के माध्मय से नोटिफाईड करवाकर अरबन ट्रांस्पोर्ट सेल को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के अन्तर्गत मुख्य मार्ग पर बसों एवं अन्य मार्गों पर मैक्सी वैनध्अन्य छोटे वाहनों (आटो एवं ई-रिक्शा स्टैण्ड) चिन्हित स्टापेजध्बसध्शैल्टरध्स्टैण्ड पर निर्धारित मानकों के अनुसार स्टॉपेजध्शैल्टर्सध्स्टैण्ड बनाये जाने हेतु डीपीआर तैयार कर निविदा की कार्यवाही करने, देहरादून शहर में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना करने। सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत टोकन सिस्टम व्यवस्था स्थापित करने तथा ऐप के विकसित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोण्डे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ड एस के बरनवाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 श्याम सिंह राणा, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून जगदीश लाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार, एमडीडीए, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर पालिका परिषदों के अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।