बेरोजगारों ने बाबी के लिए मांगे वोट
नई टिहरी : टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के समर्थन में थत्यूड़ में बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने सभा कर समर्थन मांगा। इस दौरान युवाओं ने बाबी पंवार के नारे लगाते हुए समर्थन देने की बात कही। सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबी पंवार से युवा और योग्य प्रत्याशी हैं। प्रत्याशी पंवार ने दूरभाष से जनसभा को संबोधित कर वोट देने की अपील। इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, अमित बड़ियारी, सुभाष कोहली, सुमन रौंछैला, अरुण गौड़, मनवीर परमार, धीरेंद्र शास्त्री मौजूद रहे। उधर, सोमवार सुबह बॉबी पंवार के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बड़कोट नगर क्षेत्र में रोड शो निकाला। बॉबी का रोड शो नगर के विभिन्न जगहों होते हुए निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इस बार बॉबी की जीत तय है। उन्होंने लोगों से बॉबी के पक्ष में मतदान की अपील की है। (एजेंसी)