उत्तरकाशी में बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तरकाशी। देहरादून में बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ उत्तरकाशी में बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां हनुमान चौक पर बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इसके बाद बेरोजगार कैबिनेट मंत्री ड प्रेमचंद अग्रवाल का घेराव करने कलक्ट्रेट परिसर में आ धमके और जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस बल की ओर से सभी प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को कलक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया गया। देहरादून में बीती रात बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बबी पंवार पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज का विरोध उत्तरकाशी में भी देखने को मिला। यहां बेरोजगारों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान जिला सभागार में प्रेस वार्ता और कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री ड प्रेमचंद अगवाल का घेराव करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस बल ने बेरोजगारों को कलक्ट्रेट गेट पर ही रोक दिया और गेट बंद कर दिया। जिस कारण प्रभारी मंत्री अग्रवाल अगले गेट से बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन इस दौरान दूर से बेरोजगारों ने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद डीएम अभिषेक रूहेला, एसपी अर्पण यदुवंशी भी बेरोजगारों को मनाने गेट पर पहुंचे और मामला शांत कराया। प्रदर्शन करने वालों में अमरीकन पुरी, यशवर्द्धन, दीपेंद्र कोहली, देवराज बिष्ट, आकाश भट्ट, अंकित कुकरेती, काजल, सूरज,ाषभराज आदि थे।