बेरोजगारी भाजपा के नेताओं के बैंक बैलेंस की तरह दिनों दिन बढ़ती जा रही
अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग ने गांधी पार्क में भाजपा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। स्थानीय विधायक से पांच सालों में अल्मोड़ा में किए कामों को बताने को कहा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल है। चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। बेरोजगारी भाजपा के नेताओं के बैंक बैलेंस की तरह दिनों दिन बढ़ते जा रही है। महंगाई बेकाबू हो चुकी है, डीजल और पेट्रोल का दाम आसमान टू रहे है। लेकिन इन सब के लिए भाजपा नेता आंख बंद करके अपनी खुद की पीठ खुद थपथपा रहे है। बीते पांच सालों में अल्मोड़ा में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली, पानी किसी भी मुद्दे पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नही हो पाई है। जिससे कोरोना से पहले ही परेशान जनता की मुश्किलें दोगुनी हो चुकी है। यहां युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सोहित भट्ट , पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कल्पित रावत, दिनेश कुमार, सुधीर, योगेंद्र अधिकारी, पंकज जोशी, अरुणोदय तिवारी, एनएल शाह, जगमोहन फर्तियाल, प्रकाश कांडपाल, मोहित बिष्ट, देवेश बोरा, हिमांशु बोरा, हिमांशु पांडे, सागर बोरा, अमन कुमार, धीरज ढैला, नीरज कुमार, विशाल, नितिन, किरन, ललिता, मनीषा, रवीना आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।