रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत हालत में अज्ञात शव
काशीपुर। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिये मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को रेलवे की मैन ने गेट मैन को गोपीपुरा, पांडे कॉलोनी में रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना दी। गेट मैन की सूचना पर रेलवे स्टेशन मास्टर ने कोतवाल जीबी जोशी को जानकारी दी। सूचना पर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। मृतक का सिर पूरी तरह धड़ से अलग था और इधर-उधर उसके हिस्से पड़े थे। हाथ में भी गहरी स्क्रैच थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन, शिनाख्त नहीं हो पाई। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। कोतवाल ने बताया कि मृतक के नाखुन बढ़े हुए थे और उसके कपड़े भी बहुत गंदे हो रखे थे। सिर धड़ से अलग था। आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका है।