जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : समान नागरिक संहिता यूसीसी के एक वर्ष पूरे होने पर आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में यूसीसी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों के लिए निबन्ध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीरज लिंगवाल एवं जीतू सिंह को सम्मानित किया गया।
उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्रों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूनम ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी रेखा आर्य ने यूसीसी कानून के बारे मेें विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सतपुली पंकज कुमार, सभासद चंद्र मोहन सिंह रावत, दीपिका मियां, जसवंत सिंह रावत, प्रधानाचार्य प्रेम सिंह रावत,पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा, विनोद कुमार घिल्डियाल, धर्मेंद्र सिंह, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रेनू घिल्डियाल, महामंत्री मालती जुयाल, चरण सिंह, विनय रावत, ज्योति मित्तल, सुधाकर बडोनी, जयपाल दत्त शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, प्रतिमा रावत, विनय रावत, ज्योति मित्तल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर बिंजोला ने किया।