बाल सेवा निकेतन में बांटे गणवेश
बागेश्वर। नगर के बाल सेवा निकेतन के बच्चे भी नए साल के पहले दिन से गणवेश में नजर आएंगे। यहां के गरीब बच्चों को अब तक गणवेश उपलब्ध नहीं थी। सामाजिक कार्यकर्ता रेखा गोस्वामी ने 23 बच्चों को गर्मी व सर्दी के लिए अलग अलग गणवेश वितरित की। प्रधानाचार्य हरीश आगरी ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा पाठय पुस्तकें व गणवेश नहीं दी जाती है। बताया कि रेखा गोस्वामी परिवार द्वारा सभी बच्चों को गर्म मोजे, जूते, पैंट, शर्ट, स्वेटर, टोपी,टाई, बेल्ट व टक सूट तथा कलर सेट प्रदान की है। इधर नैना तिवारी लोहुमी ने बताया कि वे कैलाश सत्यार्थी के कार्यों से प्रभावित होकर उनके बताए मार्गों पर बच्चों के हित के लिए कार्य करती हैं। उन्होंने रेखा गोस्वामी परिवार का आभार व्यक्त किया।