कुमाऊं की टैक्सियों के हरिद्वार में चालान पर संघ भड़का
हल्द्वानी। हरिद्वार में काठगोदाम और लालकुआं की टैक्सियों के चालान कटने के बाद से टैक्सी यूनियन भड़क गया है। यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि वाहनों के मानक और दस्तावेज पूरे होने के बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कार्रवाई न रुकने पर हड़ताल करने और गढ़वाल के जिलों की गाड़ियां कुमाऊं की सीमा पर रोकने की चेतावनी दी है। काठगोदाम टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विक्रम अधिकारी ने बताया कि काठगोदाम टैक्सी यूनियन की आठ और लालकुआं टैक्सी यूनियन की सात टैक्सियां चार धाम यात्रा की बुकिंग पर गई हुई हैं। बताया कि सभी गाड़ियों का ग्रीन कार्ड पंजीकरण और अल इंडिया परमिट है। साथ ही दून परिवहन कार्यालय से जारी हुआ परमिट भी है। इसके साथ ही अनलाइन टैक्सी पंजीकरण के दस्तावेज भी पूरे हैं। इसके बाद भी कई टैक्सियों को हरिद्वार में रोककर आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां तक कि हरिद्वार में ही कई टैक्सियों के चालान भी काटे जा रहे हैं। यूनियन अध्यक्ष के मुताबिक ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी चालकों को अपने शहर में टैक्सी चलाने की बात कहते हुए वापस भेज रहे हैं। इससे गुस्साए यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि अगर उनकी टैक्सियों को आगे नहीं जाने दिया जाएगा तो टैक्सी यूनियन पदाधिकारी, कर्मचारी व चालक हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी अगर उनकी गाड़ी रोकी जाती हैं, तो गढ़वाल से आने वाली टैक्सियों को कुमाऊं की सीमा पर रोक दिया जाएगा।