डॉ. धन सिंह रावत के शिक्षा मंत्री बनने पर संघ ने जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय शिक्षक संघ ने डॉ. धन सिंह रावत के शिक्षा मंत्री बनने पर खुशी जताई है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात करेगा।
बुधवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. धन सिंह रावत को शिक्षा के क्षेत्र में काफी अनुभव है, उनके शिक्षा मंत्री बनने से शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार होने की उम्मीद है। कहा कि उनको भरोसा है कि उनके कार्यकाल में विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं की कमी, वर्षों से रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पद, शिक्षकों की पदोन्नति, स्थानांतरण की पारदर्शी नीति, वेतन विसंगति आदि पर ठोस कदम उठाए जाएंगे। कहा कि शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात करके उनके निस्तारण की मांग करेगा। इस अवसर पर जिला मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, जयदीप रावत, मुकेश रावत, राजेंद्र सिंह भंडारी, अब्बल सिंह रावत, डबल सिंह, पीएल बड़ोला, रतन सिंह बिष्ट, धीरेंद्र सिंह रावत, विजेंद्र सिंह बिष्ट, परितोष रावत, आशीष खर्कवाल, रविंद्र सिंह रावत, रतन सिंह, जगदीश जोशी, महेश कुकरेती, कुलदीप नेगी, विजेंद्र तोमर, पंकज ध्यानी, मनमोहन रौतेला, सुमनलता रावत, अनीता रावत, अमित बलूनी आदि उपस्थित रहे।