अल्मोड़ा। देश की राजधानी स्थित विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के अलंकरण समारोह एवं रूस्तम समारोह जी स्मृति ब्याख्यान कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ के वीर जवानों से संवाद कर सीमा प्रहरियों को सम्मानित किया है। इस मौके पर उन्होंने सीमा सुरक्षा 69 बटालियन गोकुलपुर त्रिपुरा में तैनात दिगम्बर सिंह मनराल को विषम परिस्थितियों में देश की सराहनीय सेवा के लिए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया । मनराल मूल रूप से उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम मुसोली विकास खंड सल्ट निवासी तथा हाल निवासी लखनपुर रामनगर जिला नैनीताल के हैं। उनके सम्मानित होने पर सगे संबंधियों तथा परिवारजनों व शुभ चिन्तको में खुशी का माहौल है। सभी ने श्री मनराल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।