लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग का केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया लोकार्पण

Spread the love

अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शनिवार को लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। लगभग 1.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस सड़क से क्षेत्र की बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। लंबे समय से जर्जर स्थिति में रहे इस मार्ग की मरम्मत की मांग स्थानीय लोग लगातार कर रहे थे। अब इसके पुनर्निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुगम और टिकाऊ सड़क की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे दैनिक आवागमन में सहूलियत बढ़ेगी। लोकार्पण के दौरान अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता में शामिल है और सरकार का प्रयास है कि हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के विकास के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर निगम मेयर अजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता, पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *