रुद्रपुर। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कलक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान काशीपुर फ्लाई ओवर के निर्माण में आ रही दिक्कतों को जल्द दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पत्र लोगों तक पहुंचाने को कहा।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को रुद्रपुर के कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधि के साथ जिले के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने फ्लाई ओवर निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पांच साल से फ्लाई ओवर का कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण में देरी से यातायात प्रभावित हो रहा है। मामले में भट्ट ने अधिशासी अभियंता एनएच से नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक, एसडीएम, एसपी सिटी के साथ संयुक्त निरीक्षण करने और रोड व निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, पूर्व में निर्धारित कार्य पूर्ण होने की अवधि, वर्तमान मे बढ़ाई गई अवधि की जांच करने के साथ ही अब तक लगाए गए ठेकेदार, निर्माण के दौरान ब्लैकलिस्ट या हटाए गए या काम छोड़ कर चल दिये ठेकेदारों के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेने को कहा। काम पूरा होने में आ रही बाधाओं की जांच कर इन्हें दूर करने के निर्दश दिए। उन्होंने रामपुर-काठगोदाम तथा रुद्रपुर बाईपास निर्माण को जल्दी शुरू कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएच को दिये। उन्होंने पेयजल निगम और जलसंस्थान की समीक्ष करते हुए अमृत योजनांतर्गत लोगों को अब तक पानी नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को योजना के तहत पानी जल्द देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए अस्पताल में सभी उपचार उपकरण और सामग्री क्रियाशील रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए प्रस्ताव बनाकर देने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।