उपनल कर्मियों के पक्ष में आए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले
देहरादून। उपनल कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम का समान वेतन देने को हाईकोर्ट के आदेश को लागू किए जाने को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को हाईकोर्ट के आदेश को लागू किए जाने को पत्र लिखा है। सीएम धामी को लिखे पत्र में आठवले ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को लागू किया जाए। इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट भी मुहर लगा चुका है। ऐसे में आदेश को लागू कर उपनल कर्मचारियों को लाभ प्रदान किया जाए। उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्य सचिव, सचिव सैनिक कल्याण, एमडी उपनल को भी पत्र लिख नियमितीकरण को दबाव बनाया। संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ ही राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट में भी राज्य सरकार की एसएलपी को खारिज कर दिया गया। ऐसे में अब सरकार उपनल कर्मचारियों के पक्ष में फैसला लेते हुए उपनल कर्मचारियों को नियमित करने के साथ ही समान काम का समान वेतन उपलब्ध कराए।