टेलीफोन एक्सचेंज का सामान कबाड़ी को बेचने पर यूनियन में आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : नेशनल फैडरेशन ऑफ टेलीकॉम इंपलाइज यूनियन ने श्रीनगर जिला दूरसंचार केंद्र के अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग टेलीफोन एक्सचेंज से स्क्रैप के नाम पर कीमती सामान कबाड़ी को बेचे जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
इस संदर्भ में डीजीएम श्रीनगर एसएसएस को दिए शिकायती पत्र में यूनियन की ओर से कहा गया है कि विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस सामान को कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया। जिसके लिए न तो सक्षम अधिकारी की अनुमति ली गई और न ही स्क्रैप करने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी खांखरा, कांडई, दुग्ड्डा और चौरास एक्सचेंजों से भी बिना अनुमति सामान बेचे जाने की सूचना मिली है। कहा एक ओर से बीएसएनएल के अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों की वजह से विभाग को नुकसान हो रहा है। यूनियन ने उक्त घटनाक्रम की विस्तृत जांच करवाकर इस मामले में संलिप्त रहे लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एजीएम श्रीनगर राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में जीएम को शिकायत भेजी जा चुकी है।