जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल लोकसभा में शनिवार से 25 दिसंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया पौड़ी में महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए 13 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल महोत्सव के लिए संसदीय क्षेत्र से करीब 13 हजार से अधिक युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है। इस महोत्सव की तैयारियां चल रही है और युवाओं में इस उत्सव को लेकर उत्साह है। बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया शनिवार को पौड़ी में इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। महोत्सव का आयोजन पौड़ी के साथ ही श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, मुनिकीरेती व रामनगर में किया जा रहा है। कहा कि प्रतिभाओं को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में भी ठोस पहल की जाएगी, ताकि खेलों में गढ़वाल की पहचान और मजबूत हो सके।