संघ ने महानिदेशक और निदेशक को सौंपा ज्ञापन
रुद्रप्रयाग : संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिक्वाण, महामंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह बुटोला ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि यूपी के समय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रति उप विद्यालय निरीक्षक पदों पर प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालयों से प्रोन्नति की जाती रही है। राज्य बनने के बाद सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रति उप विद्यालय निरीक्षक पदों को समाप्त कर उप शिक्षा अधिकारी पदों का सृजन किया गया। इन पदों पर प्राथमिक शिक्षकों से प्रोन्नति दिए जाने का प्रावधान नहीं रखा गया है। (एजेंसी)