28 और 29 को हड़ताल पर रहेगी यूनियन
जयन्त प्रतिनिधि।
ंपौड़ी। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सैन्टर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) से संबंद्ध यूनियनें 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। सीटू के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र व राज्य की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 28 व 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल में हिस्सा लिया जाएगा। जिसमें सीट से जुड़ी हुई सभी यूनियनें हिस्सा लेंगी। बताया कि 28 मार्च को रामलीला मैदान से डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा व डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। बताया कि हड़ताल के दौरान श्रम संहिताओं को रदद करने, कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के 6 सूत्रीय मांग पत्र को स्वीकृत करने, निजीकरण पर रोक लगाने, एनएमपी को रदद करने, गैर आयकर दाता परिवारों को सात हजार पांच सौ रूपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने, महामारी के दौरान जनता की सेवा करने वाले फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा व बीमा सुविधाओं को लागू करने, केंद्रीय व राज्य सरकार के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती जल्द शुरू करने, न्यूनतम वेतन 24 हजार करने, बैंक, बीमा , रेलवे, पोस्टल सहित अन्य सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण बंद करने आदि की मांग की जाएगी।