श्रीनगर में बुक डोनेशन ड्राइव की अनोखी पहल शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : साइंस एंड आट्र्स क्लब श्रीनगर और यूथ फोरम श्रीनगर के युवाओं ने बुक डोनेशन ड्राइव की एक अनोखी पहल शुरू की है। अभियान के तहत युवा आसपास के स्कूलों के बुक बैंक के लिए पुस्तकों को इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे असमर्थ छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए किताबें डोनेट की जायेंगी। अभियान के सदस्य साइंस एंड आट्र्स क्लब के अध्यक्ष आशुतोष नेगी, प्रियंका खत्री और नेहा कैंतुरा ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों की कक्षा 1 से 12 तक पाठ्य पुस्तकें, नवोदय, राजीव गांधी स्कूल, एकीकृत छात्रवृत्ति आदि में प्रवेश की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, बच्चों की साहित्यिक पुस्तकें, पत्रिकाएं व अन्य शैक्षिक साहित्यिक पुस्तकें डोनेट की जा सकती हैं। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने कहा कि इस अभियान में गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के छात्रों व शहर के आम लोग भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान में अभी तक विभिन्न विषयों की 500 से अधिक पुस्तकें प्राप्त की जा चुकी हैं। कहा कि अभियान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अशोक कांडपाल, प्रदीप अंथवाल, मीमांसा, शोध छात्र अतुल सती, तरुण नौटियाल, साइंस एंड आट्र्स क्लब की सचिव ज्योति प्रजापति, शरण्या वर्मा, उदित कुमार, सौरभ पंवार, हिमांशी नौटियाल, शिवांक नौटियाल आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं। (एजेंसी)