नशे के खिलाफ एकजुट होकर चलाना होगा अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए आमजन को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। कहा कि समाज को नशे से दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों व युवाओं को नशा न करने का संकल्प भी दिलवाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर यमकेश्वर के ग्राम भृगुखाल, रिखणीखाल के ग्राम धामधार व कालागढ़ क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताए। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके कारण आज कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। अभियान के दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराध, महिला अपराध सहित अन्य अपराधों के प्रति भी जागरूक किया गया। कहा कि उपभोक्ता किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने बैंक से संबंधित जानकारी न दें। साइबर ठगी होने पर तुरंत अपने नजदीकी थाना या चौकी में संपर्क करें। वहीं, महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। कहा कि महिलाओं के लिए कानून में विशेष अधिकार दिए गए हैं। अभियान के दौरान बच्चों को भी पोक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर रथुवाढाब चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, उमेश कुमार, सुरजीत सिंह, सुशील कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।