नई टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की भिलंगना घनसाली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रविवार को एक बैठक होगी। यह जानकारी देते हुए मोर्चें के जिलाध्यक्ष राजीव उनियाल ने दी। बताया कि बैठक का उद्देश्य विकासखंड भिलंगना में पुरानी पेंशन की अलख को जगाना है, साथ ही पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लॉक कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा। कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। सभी विकासखंडों में लगातार पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रयास करक आवाज बुलंद की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, मण्डल कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों के द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। (एजेंसी)