संयुक्त जन मोर्चा ने उठाई झाड़ी कटान की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : संयुक्त जन मोर्चा ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर परिसर में झाड़ी कटान की मांग की है। कहा कि खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के आसपास झाड़ियां होने से गुलदार सहित अन्य जंगली जानवर छुपे रहते है, जिस कारण हर समय अनहोनी घटना का खतरा बना रहता है।
बुधवार को मोर्चा ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि खंड शिक्षाधिकरी कार्यालय परिसर के आस पास उगी झाड़ियों में जंगली जानवरों के छुपने की आशंका बनी हुई हैं। कहा कि पूर्व में इसी क्षेत्र के समीप गुलदार अपने शावकों के साथ देखा गया था। मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश बिष्ट ने कहा कि 8 नवंबर को सेवा दिवस मनाया जाना है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी से जल्द ही यहां पर झाडियों का कटान करने की मांग की है।