जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लैंसडौन में एकता और अखंडता को सशक्त करने के लिए शपथ ग्रहण एवं एकता दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों, जवानों, स्कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली।
शुक्रवार को एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली लैंसडौन पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने कर्मचारियों को एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके उपरान्त जयहरीखाल में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक लैंसडौन दिलीप सिंह रावत, ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल रणवीर सजवाण, राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल के छात्र-छात्राए एवं कॉलेज स्टॉफ सहित स्थानीय लोगों ने एकता की दौड़ लगाई। प्रतिभागियों ने उत्साह और देशभक्ति के साथ दौड़ में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय लैंसडौन में छात्र-छात्राओं को साईबर सुरक्षा, डिजिटल एरेस्ट, बाल एवं महिला सुरक्षा, गुड टच-बैड टच आदि जानकारी दी गई।