छात्र लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत से आगे बढ़े : उनियाल
नई टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी के छात्रसंघ समारोह के समापन अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। गुरुवार को मुख्य अतिथि उनियाल, परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सहित अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। समापन समारोह पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य को अभी से निर्धारित कर कड़ी मेहनत से लक्ष्य की ओर बढ़े। इसके साथ ही अन्य गतिविधियों में नाच-गाना, खेल और अन्य फील्ड में भी अपना बेहतर परिणाम देकर अपने परिसर, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने का काम करें। नरेंद्रनगर के ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी व चंबा की ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने छात्र संघ तथा परिसर परिवार का आभार जताया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और सीएम के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कहा कि छात्रों की कार्यक्रम में प्रतिभागिता से सुकून मिलता है। मौके पर परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई, प्रो. डीएस कैंतुरा, प्रो. राकेश चंद्रा, प्रो. एमएस नेगी, प्रो. डीके शर्मा, डा. हंसराज विष्ट, डा. केसी पेटवाल, डा. बीना जोशी, छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल, महासचिव नम्रमा मखलोगा, प्रदीप सजवान, अंकित सजवान, बृजेश खाती आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)