ऋषिकेश। परवादून जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जल्द ही परवादून जिला संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी में निष्क्रिय पदाधिकारियों से जिम्मेदारी वापस लेकर नए ऊर्जावान साथियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रत्येक महीने जिला, ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी की प्रगति रिपोर्ट का विश्लेषण कर प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी, जिसके पश्चात उनका आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश के मुद्दों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तराखंड की सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है। सोमवार को परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय डोईवाला में मासिक बैठक आयोजित हुई। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लच्छीवाला टोल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जा रहा है। सरकार को न तो यहां होने वाले हादसों की चिंता है और न ही जनता के आर्थिक नुकसान से उसका कोई वास्ता है। डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन के रह गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ व शिक्षा की स्थिति दयनीय है। निकाय चुनाव में वोट की धांधली के खिलाफ मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम जोरों से किया जा रहा है। वोटर लिस्ट पर प्रमुखता से कार्य किया जाएगा।