कार्यशील योजना पर सवाल उठाना औचित्यहीन: डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत मनाखेत पेयजल योजना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। योजनाओं वर्तमान में कार्यशील हैं। आरोप लगाना औचित्यहीन है। थर्ड पार्टी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आनी है। उसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
विकास भवन सभागार पर पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना पूरी नहीं हो सकी है। योजनाओं की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने थर्ड पार्टी जांच कमेटी बनाई है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। बिना रिपोर्ट के किसी भी प्रकारण की कार्रवाई पूर्ण रूप से गलत होगी। कहा की किसी भी योजना की तीन चरणों में जांच होती है। अनुबंधित ठेकेदार की धरोहर राशि विभाग के पास जमा है। योजना का काम अभी भी गतिमान है। भौगोलिक परिस्थितियों और ग्रामीणों की मांग को पर योजना में बदलाव हुआ। यह किसी भी तरह की अनियमितता नहीं है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति की मंसा साफ नहीं है। मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलुओं पर विचार किया जाएगा। गलत शिकायत पर कार्रवाई तय है। कहा की जांच महत्वपूर्ण थी। लेकिन कुछ खामियां भी जांच में देखी गई थी। तथ्यों पर पुनर्विचार भी जरूरी है।