रुद्रपुर(। कल्याणी नदी में अज्ञात शव उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवा दिया। शिनाख्त न होने पर शव की तस्वीरें सभी थानों, चौकियों और सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में उतराता शव देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली टीम और गोताखोरों के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव संभवतः कहीं और से बहकर आया है। आसपास के क्षेत्रों में शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। गुमशुदगी की तहरीरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।