रामकुंड पुल के पास अज्ञात शव मिला
नई टिहरी। तीर्थनगरी के रामकुंड पुल के समीप अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी भेज दिया है। थाना बाहबाजार देवप्रयाग अन्तर्गत शनिवार सुबह रामकुंड पुल के छोर से लगे पैदल रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी सुनील पंवार ने पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी के अनुसार करीब 65 वर्ष के व्यक्ति के शव की कोई यहां पहचान नहीं कर पाया। मैदानी क्षेत्रवासी लगने वाले उक्त व्यक्ति के पास पोटली में कपड़े, रेजगारी व कुछ रुपये व दिल्ली का टिकट बरामद हुआ। आसपास पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि यह व्यक्ति दो-तीन दिन पहले से ही देवप्रयाग में दिख रहा था। रात नौ बजे पास के होटल में खाना खाने के बाद उक्त व्यक्ति यही सड़क किनारे बने पैराफिट में बिस्तर बिछाकर सोता दिखा था। पुलिस बुजुर्ग की मौत का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रही है। थाना प्रभारी पंवार के मुताबिक बुजुर्ग के एक पैर में अन्दरूनी चोट के निशान भर मिले हैं। किसी वाहन द्वारा टक्कर मारने का कोई सुबुत भी पुलिस को यहां नहीं मिला है। थाना प्रभारी ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत का खुलासा होने की बात कही है।