जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। पुलिस टीमें शव की शिनाख्त में जुटी हुई हैं।
कालागढ़ के थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छ: बजे उन्हें सूचना मिली कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र के खाली मैदान में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब पचास वर्ष के करीब रही होगी। बताया कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थाने व कोतवाली में संपर्क किया जा रहा है। शव को पहचान के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की मोर्चरी में रखवाया गया है।