विशालकोट में अज्ञात शव की हुई शिनाख्त
अल्मोड़ा। रानीखेत में ताड़ीखेत विकासखंड के रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर विशालकोट में खाई से बरामद अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। शव की शिनाख्त विशालकोट गांव के ही अधेड़ के रूप में हुई। वह हल्द्वानी स्थित एक होटल में काम करता था और बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व के बाद से ही परिजनों के संपर्क में नहीं था। इधर, राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। राजस्व पुलिस का मानना है कि संभवत ऊंचाई से गिरकर मौत हुई हो, मामले की जांच शुरू कर दी है।