ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की हुई मौत
हल्द्वानी। टांडा जंगल के पास सिडकुल हाल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई। इसकी जानकारी जीआरपी को 10 घंटे बाद लगी। शव को मोर्चरी भेजा गया है। जीआरपी शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जीआरपी लालकुआं चौकी के प्रभारी नीरज जोशी ने बताया कि लालकुआं जंक्शन क्षेत्र अंतर्गत सिडकुल हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार प्रात: एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक संभवतरू ट्रेन से उतरते वक्त हादसे के दौरान यात्री की मौत हुई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। जीआरपी के एसओ रमेश सिंह नेगी ने बताया कि मृतक की उम्र 40 से 45 साल प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
लालकुआं की महिला की संदिग्ध हालात में मौत
हल्द्वानी। लालकुआं निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सावित्री देवी (46) पत्नी चंदन सिंह की शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन उसे एसटीएच लेकर पहुंचे। यहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। मेडिकल चौकी प्रभारी हरि राम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।