अनलॉक में बढ़ी चोरियां, दिन दहाड़े बाईक चोरी,
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विश्वव्यापी महामारी कोरोना को लेकर लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में चोरी की
वारदातें बढ़ने लगी है। नजीबाबाद रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय के बाहर से चोर ने बाईक चुरा ली है। पूरी घटना
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की ओर से कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बाइक की
खोजबीन की जुट गई है।
विश्वव्यापी महामारी कोरोना को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के कारण कोटद्वार भाबर में चोरी की घटनाओं पर
पूर्ण रूप से रोक लग गई थी। इसका कारण जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश की सीमा का सील होना बताया जा रहा था।
लेकिन अनलॉक होते ही कोटद्वार में चोरी की घनटाएं बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों जहां बदरीनाथ मार्ग से एक पूर्व
सैनिक का स्कूटर चोरी हो गया था। वहीं अब जल संस्थान कार्यालय के बाहर से एक कर्मचारी की बाइक चोरी का
मामला प्रकाश में आया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला ने बताया कि अनूप बिष्ट विभाग में
डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर कार्यरत है। गत शुक्रवार को अन्य दिनों की भांति अनूप ने अपनी बाइक कार्यालय के बाहर
खड़ी की थी। सांय 5 बजे छुट्टी होने के बाद जब वह घर जाने लगा तो बाइक वहां से गायब थी। कार्यालय के आसपास
बाइक की खोजबीन की गई, लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में पुलिस को
अवगत करा दिया गया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक बाइक को ले
जाते हुए दिखाई दे रहे है। उधर, बाजार पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर दर्ज
कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर बाइक बरामद कर ली जायेगी।